VAYUDOOT APP DOWNLOAD करें, फोटो अपलोड करें और मुख्यमंत्री अवार्ड देंगे

मध्यप्रदेश में प्राणवायु अवार्ड के लिए आवेदन आमंत्रित

भोपाल। यदि आप भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाथों अवार्ड प्राप्त करना चाहते हैं तो यह सबसे अच्छा मौका है। मध्य प्रदेश का कोई भी नागरिक का यह अवार्ड प्राप्त कर सकता है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्राणवायु अवार्ड की घोषणा की है। आपको सिर्फ पौधारोपण करना है और आप इस अवार्ड के दावे के लिए पात्र हो जाते हैं। 

मुख्यमंत्री के हाथों प्राणवायु अवार्ड प्राप्त करने के लिए क्या करें

गूगल प्ले-स्टोर्स से 'वायुदूत एप' डाउनलोड कर पंजीयन करना होगा। सुविधा के लिए मोबाइल एप्लीकेशन की डायरेक्ट लिंक न्यूज़ के सबसे नीचे उपलब्ध कराई गई है। कार्यक्रम में भाग लेने वाले व्यक्ति को स्वयं के संसाधन से कम से कम एक पौधा लगाकर, पौधारोपण की फोटो मोबाइल एप पर अपलोड करनी है। पौधा लगाने के तीस दिन बाद फिर से पौधे की नई फोटो एप पर अपलोड करना होगा। इसके साथ ही आपको एक सहभागिता प्रमाण-पत्र मिल जाएगा जिसे आप इसी मोबाइल एप्लीकेशन से डाउनलोड कर सकते हैं। जिलेवार चयनित विजेताओं को प्राणवायु अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा, जिसके अंतर्गत मुख्यमंत्री द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान किया जायेगा।

सभी जिलों में होंगे नोडल अधिकारी और वेरिफायर

अंकुर कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए राज्य शासन द्वारा पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एपको) नोडल एजेंसी बनाया गया है। जिला कलेक्टर इस कार्य के लिए जिले के वरिष्ठ अधिकारी को जिला नोडल अधिकारी नियुक्त करेंगे। जिला नोडल अधिकारी द्वारा आवश्यकतानुसार स्थानीय वेरिफायर का नामांकन कर 'वायुदूत एप' में उनकी प्रवृष्टि की जायेगी। 

कम्प्यूटराइज लाटरी द्वारा होगा विजेताओं का चयन

जिले में जन-अभियान परिषद के स्वयंसेवक, महाविद्यालयों के ईको क्लब प्रभारी तथा राष्ट्रीय हरित कोर योजना के मास्टर ट्रेनर में से वेरिफायर नामांकित किये जायेंगे। जिला स्तर पर कुल प्राप्त प्रविृष्टियों का 10 प्रतिशत अथवा 200 जो भी कम हो का रेंडम आधार पर जिला स्तर पर वेरिफायर्स से सत्यापन कराया जायेगा। जिला स्तर पर कुल प्राप्त हुई प्रविृष्टियों में से कम्प्यूटराइज लाटरी द्वारा विजेताओं का चयन किया जायेगा। विजेताओं की सूची 'वायुदूत एप' में अपलोड की जायेगी। 


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3yu0nZ7