भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय द्वारा नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ का एक वीडियो वायरल किया गया था। इस वीडियो में कमलनाथ अपनी टीम को समझा रहे हैं कि 'किसानों के मुद्दे पर तुम लोगों को आग लगानी है'। शुक्रवार शाम को कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक प्रेस रिलीज में इस वीडियो को फर्जी बताया था।
कमलनाथ के वायरल वीडियो की जांच करवाओ: लोकेंद्र पाराशर
भारतीय जनता पार्टी, मध्य प्रदेश इकाई के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने कमलनाथ की टीम को खुला चैलेंज किया है कि वह इस वीडियो की सत्यता की जांच करवाएं। इसके लिए कानूनी कार्रवाई करें। ताकि कमलनाथ का असली स्वरूप कानून के रास्ते जनता के सामने आ जाए।
कांग्रेश के कुछ मित्रों ने @OfficeOfKNath जी के आग लगाने की बातचीत के वीडियो को फर्जी बताया है ।
— लोकेन्द्र पाराशर Lokendra parashar (@LokendraParasar) May 22, 2021
उन मित्रों को चुनौती है कि वे इस वीडियो की तुरंत जांच करवाएं ।
कम से कम कमलनाथ जी का असली स्वरूप कानूनी रास्ते से भी सबके सामने आ जाएगा। @BJP4MP @INCMP @BJP4India @SINGH_SANDEEP_
वायरल वीडियो में आपत्तिजनक क्या है
वायरल वीडियो एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान रिकॉर्ड किया गया है। किसानों के मुद्दे पर बात चल रही है। कमलनाथ अपनी टीम के लोगों को समझा रहे हैं कि तुम लोगों को आग लगानी है, मैंने कहा था कि यह आग लगाने का मौका है। किसानों के साथ अन्याय हो यह तो पहली लड़ाई है और दूसरा काम है आग लगाओ।
और कितना गिरोगे कमलनाथ .?
— लोकेन्द्र पाराशर Lokendra parashar (@LokendraParasar) May 21, 2021
मानते हो कि निर्णय किसानों के हित में हैं
फिर भी कह रहे हो आग लगाओ,मौका है ।
वैसे आग लगाने के अलावा आपने किया ही क्या है? @OfficeOfKNath @BJP4MP @AHindinews @BJP4India @INCIndia @INCMP @ChouhanShivraj @vdsharmabjp @KailashOnline @nstomar @JM_Scindia pic.twitter.com/hOPCNB3kXx
22 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3yvdt8l
Social Plugin