दो लड़क‍ियों को प्‍यार के नाम पर फंसाया, दोनों को एक साथ भगाया, पर ट्रेन में खुल गई पोल

टाटा नगर में स्टेशन पर खड़ी उत्कल एक्सप्रेस में ये तीनों एक साथ चढ़े। युवक ने इस लड़की से कहा कि वो कुछ खाने के लिए लेकर आ रहा है। इस दौरान उसने अपनी दूसरी गर्लफ्रेंड को भी साथ ले लिया। थोड़ी ही देर के बाद ट्रेन खुल गई और दोनों दोबारा इस ट्रेन में नहीं चढ़े।

from JansattaJansatta https://ift.tt/2FSL3Jd