अजब है भाजपा, गज़ब है भाजपा, कानून केवल आम जनता के लिए: अजय सिंह रघुवंशी

मेहलका इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपना 1.5 मिनट का एक वीडियो जारी कर भाजपा द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार की कथनी और करनी दोनों ही ढकोसला बाजी की है, मुंह से कहती कुछ है और करती कुछ है. आज प्रदेश में लॉक डाउन लगाया गया जिसका सख्ती से प्रचार हो रहा है की बाहर ना निकलें. आम आदमी जब किसी भी काम से बाहर निकल रहा है तो उसे जेल में डाल दिया जा रहा है, जुर्माना वसूला जा रहा है, उसे लातों से पिटा जा रहा है और वहीं दूसरी तरफ भाजपाई धरने दे रहे हैं, मीटिंगे कर रहे हैं, वहां उनके लिए कोई कानून नहीं..?
जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी ने प्रशासन और सरकार पर खुला आरोप लगाया कि लॉक डाउन की आड़ में आम जनता पर अंग्रेजों से भी ज्यादा अत्याचार हो रहा है, उनका शोषण किया जा रहा है, इतने लंबे लॉक डाउन से आम जनता दो जून की रोटी को परेशान हो गई है, वह किसी ना किसी माध्यम से कुछ कमाई कर अपना और अपने परिवार का पेट भरने के लिए काम करे तो प्रशासन द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जाता है. आम आदमी घर से निकले तो जेल-जुर्माना, किराने की दुकान खोलें तो कोरोना पकड़ लेगा, सब्जी के ठेले वालों को डंडे मारकर भगाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ भाजपा धरने दे रही है, भीड़ लगा रही है. आज धरने में कम से कम 40-50 लोग तो इक्कठे होते ही हैं तो इन्हें प्रशासन कैसे अनुमति दे रहा है? वहीं दूसरी तरफ शादी आगे बढ़ाओ, कोरोना भगाओ की नोटंकी हो रही है. आम आदमी अपने बच्चों की शादी भी नहीं कर सकता, मौत में 5 से ज्यादा लोग नहीं जा सकते लेकिन भाजपा की बैठक, धरने में कितने भी लोग इकट्ठे हो सकते हैं, ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा ने अपने आप को कोरोना मुक्त करा लिया है।
श्री रघुवंशी ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि एक ओर पूरे देश-प्रदेश में बीमारी ने हाहाकार मचा रखा है. लाखों लोगों की जान जा रही है, अस्पताल से लेकर श्मशान तक आपाधापी मची हुई है, ऐसी अवस्था में केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार और उनके नेता कार्यकर्ताओं को जनता की सेवा में झोंकने का समय था किन्तु सत्ता की भूखी ये पार्टी ऐसे वक्त में भी एक एक सीट जीतने के लिए लाखों लोगों की बलि चढ़ा रही है, चाहे वह दमोह चुनाव हो या बंगाल या असम के.? चुनाव आयोग इनके मुट्ठी में जैसा चाहे उपयोग कर लेते हैं. इस संकट की घड़ी में चुनाव टाले जा सकते थे किन्तु सत्ता की भूख ने इन्हें ऐसा करने नहीं दिया जिसके परिणाम स्वरूप आज पूरा देश संकट में है और ये आज भी राजनीति करने में लगे हैं. लाशों की चिंता नहीं पर लाशों पर राजनीति कैसे हो इसमें लगे हैं।
श्री रघुवंशी ने कहा कि भाजपाई ये नोटंकी बन्द करें, आमजनमानस आज त्राहि त्राहि कर रहा है उसके पास खाने को नहीं, बिल भरने को नहीं लेकिन ये भाजपाई आपदा में अवसर ढूंढने वाले राजनीति करने का कोई अवसर नहीं चूकते. उन्होंने कहा कि जनता सब देख रही है, समझ भी रही है, बस समय का इंतजार कर रही है।आपने प्रशासन से भी कहा कि इन भाजपाइयों के इशारे पर जनता पर अत्याचार बन्द हो।



from New India Times https://ift.tt/3tu5jK1