रफीक आलम, दमुआ/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

दमुआ के युवाओं, सेवाभावी जागरूक नागरिकों के आर्थिक सहयोग से बुधवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को ऑक्सीजन कन्संट्रेटर मशीन नेज़ल कैनुला सहित भेट की गई. इससे पहले सोशल मीडिया ग्रुप के इन्हीं सदस्यों ने कोरोना से संक्रमितों के इलाज के लिए जरूरी ऑक्सीजन, दवाइयों और इंजेक्शन्स भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को भेंट स्वरूप मुहैया कराए थे। दमुआ के घमासान ग्रुप के सदस्यों की इस रचनात्मक पहल ने क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की दिशा में एक आंदोलन सा खड़ा कर दिया है। नतीजतन दमुआ का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरोना संकट में यहाँ पहुँचने वाले मरीजों के इलाज के लिए कुछ हद तक आत्मनिर्भर बन गया है। ग्रुप से जुड़े युवाओं, व्यापारियों और जागरूक सेवाभावी सदस्यों ने बुधवार को दमुआ अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर संजय भटकर को जनसहयोग से उपलब्ध ऑक्सीजन कन्संट्रेटर मशीन सौंपी। ऑक्सीजन, दवाइयों, इंजेक्शन्स और कन्संट्रेटर मशीन के लिए अस्पताल प्रबंधन ने ग्रुप के सदस्यों का अभिनन्दन कर आभार माना है। वहीं ग्रुप के सदस्यों में शुमार प्रवीण खुंगर, विनोद निरापुरे और नीटू गांधी ने क्षेत्र के सभी नागरिकों से यह अपील की है कि वे स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में दमुआ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए खुले मन से सहयोग करें. कभी राजनैतिक छींटाकशी और तंज के लिए पहचाने जाने वाले दमुआ के युवाओं के सोशल मीडिया ग्रुप ने अपनी सकारात्मक ऊर्जा और सोच से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को कोरोना संकट के दौरान जनसहयोग से आज ऑक्सीजन कन्संट्रेटर मशीन भेंट कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को काफी हद तक आत्मनिर्भर बना दिया है.
from New India Times https://ift.tt/3upFf3N
Social Plugin