गुलशन परूथी/पवन परूथी, दतिया/भोपाल (मप्र), NIT:

मध्य प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बड़ी घोषणा की है। रतलाम में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार पुलिस विभाग में लगातार सुधार करने के लिए काम कर रही है। इसलिए पुलिस वालों के साथ-साथ उनके परिजनों का भी ध्यान दिया जा रहा है। इसी कड़ी में राज्य सरकार अब अल्द ही टीआई को डीएसपी (उप पुलिस अधीक्षक) का पदभार देने की कवायद शुरू करेगी।
गृह एवं जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश पुलिस में टीआई के पद पर तैनात पुलिसकर्मियों को इसका लाभ मिल सके इसके लिए विभाग द्वारा अध्ययन भी शुरू कर दिया गया है। अध्यन के बाद इस संबंध में मूल्यांकन किया जाएगा और फिर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
मध्य प्रदेश सरकार के इस फैसले से एमपी पुलिस में कार्यरत टीआई को फायदा होगा। बता दें कि पिछले दिनों प्रदेश सरकार ने एक बड़ी घोषणा की थी जिसके तहत हेड कॉन्स्टेबल को एएसआई, एएसआई को एस आई और एसआई को टीआई का प्रभार देने की कवायद शुरू हुई थी जिसका फायदा प्रदेश के कई हजारों पुलिस कर्मियों को हुआ था इसके तहत अकेले रतलाम जिले में 187 पुलिस कर्मियों को प्रमोट किया गया था।
from New India Times https://ift.tt/38Ryqzm
Social Plugin