मध्य प्रदेश उर्दू अकैडमी भोपाल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सेवा सदन महाविद्यालय की गुरु और शिष्य को मिला दूसरा एवं तीसरा इनाम

मेहलका इकबाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

सेवा सदन महाविद्यालय बुरहानपुर के उर्दू एवं फारसी विभाग अध्यक्ष और उर्दू रिसर्च सेंटर बुरहानपुर के डायरेक्टर डॉक्टर एस एम शकील ने बताया कि मध्य प्रदेश उर्दू अकैडमी भोपाल के तत्वधान में हमारे प्यारे देश की आज़ादी के 75 साल पूर्ण होने पर नए सृजन कारों को “तलाश ए जोहर” कार्यक्रम के तहत आजादी से संबंधित विभिन्न विषयों पर तत्कालिक लेखन का आयोजन कर दिए गए विषय पर लिखने के लिए आमंत्रित किया गया था जिसमें बुरहानपुर शहर से छह उम्मीदवार सहित कुल 65 उम्मीदवारों ने शिरकत की थी। इन 65 उम्मीदवारों में से 3 तीन उम्मीदवारों का संबंध कश्मीर राज्य से था, जिनकी मातृत्व शैक्षणिक संस्थान बुरहानपुर होने से उन्होंने बुरहानपुर केंद्र माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करा कर इस आयोजन में शरीक हुए थे। इस प्रतियोगिता में सेवा सदन महाविद्यालय बुरहानपुर के उर्दू भाग के सहायक प्रोफेसर अल्ताफ अंसारी ने शिरकत करके दूसरा स्थान और सेवा सदन महाविद्यालय बुरहानपुर के एम ए उर्दू के छात्र तनवीर रजा बरकाती ने शिरकत करके प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार सेवा सदन महाविद्यालय की पूर्व शिक्षिका फरजाना आसिफ अंसारी नेवी मध्य प्रदेश उर्दू अकैडमी के प्रोग्राम में शिरकत की थी। मध्य प्रदेश उर्दू अकैडमी भोपाल द्वारा प्रोफेसर अल्ताफ अंसारी को जहां दूसरा इनाम दिया गया वही तनवीर रजा बरकाती को तीसरा इनाम देने के साथ फरजाना अंसारी को इस कार्यक्रम में शिरकत के लिए उर्दू साहित्य की प्रमुख राष्ट्रीय हस्तियों एवं प्रमुख हस्ताक्षर की मौजूदगी में प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। मध्य प्रदेश उर्दू अकैडमी भोपाल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश स्तर पर सेवा सदन महाविद्यालय का नाम रोशन करने पर, एवं जलगांव महाराष्ट्र के विश्वविद्यालय में सेवा सदन कॉलेज बुरहानपुर के उर्दू फारसी विभाग अध्यक्ष शकील को बोर्ड ऑफ स्टडीज में सदस्य नामित करने पर सेवा सदन शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्रीमती तारिका वीरेंद्र सिंह ठाकुर, सचिव हंसमुख जरीवाला, प्राचार्य डॉ अनिल कपड़िया, प्रबंधक मनीष पटेल, डॉक्टर केसर जमाल, डॉ मनीष भट्ट, प्रोफेसर अनीश पटेल,डॉ उस्मान अंसारी आदि ने डॉक्टर एस एम शकील, प्रोफेसर अल्ताफ अंसारी, तनवीर रजा बरकाती, फरजाना अंसारी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।



from New India Times https://ift.tt/3vBfDBU