भाजपा महिला मोर्चा ने बांटे पीले चावल

पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (मप्र), NIT:

मिशन ग्रामोदय के तहत करोड़ों रुपए की सौगात देने के लिए प्रदेश यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 18 मार्च गुरुवार को धार आ रहे हैं। प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन शहर के उदय रंजन क्लब में किया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने भाजपा महिला मोर्चा द्वारा अनूठा प्रयोग करते हुए शहर में घर-घर पीले चावल बांटे जा रहे हैं तथा लोगों को परिवार सहित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। बुधवार को महिला मोर्चा की टीम ने शहर में करीब 3 घंटे पैदल भ्रमण कर आम लोगों से संपर्क कर कार्यक्रम में शामिल होने का निवेदन किया। इस दौरान जिला महिला मोर्चा की महामंत्री कुसुम सोलंकी, नगर अध्यक्ष रीमा राठौर, अनुसुईया वैष्णव, अनिता बौरासी, सीमा पाल, डाली जाधव, सोनू ठाकुर, प्रतिभा शर्मा आदि मौजूद थे।



from New India Times https://ift.tt/3vzyihz