मुद्रा लोन के नाम पर ठगी का शिकार हुआ भोपाल का युवक

अबरार अहमद खान/मुकीज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:

ठगी करने के लिए शातिर क्या कुछ नहीं करते और किस तरह से अपने दिमाग का गलत उपयोग करते हैं, इसका एक उदाहरण भोपाल में देखने को मिला है।
ऑनलाइन शातिर गिरोह ने मुद्रा लोन के नाम पर 25000 से अधिक की नकदी को ट्रांसफर करा लिया। युवक को जब ठगी की जानकारी हुई तो वह शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा। हालांकि पुलिस द्वारा उसे कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार अरमान खान पुत्र सलीम खान ग्राम ललरिया बैरसिया रोड भोपाल निवासी ने सायबर सेल भोपाल पहुंच कर एक शिकायती आवेदन देते हुऐ कहा कि दिनांक 13-02-2021 को मैंने ऑनलाइन 500000 रु मुद्रा लोन के फॉर्म भरा था फिर 15-02-2021 को मेरे पास महाराष्ट्र से पंकज भदोरिया नामी व्यक्ति फोन कर कहता है कि मैं मुद्रा फाइनेंस से बात कर रहा हूं आपका 200000 दो लाख रु का लोन स्वीकृत हो गया है, आपको 2750 रु प्रोसेसिंग फीस जमा करनी होगी उसके बाद आपके खाते में अमाउंट ट्रांसफर कर दिया जायेगा. पैसे जमा करने के बाद फिर कहते हैं कि 9600/ – रु बीमे के जमा कर दो उसके बाद अमाउंट ट्रांसफर कर दिया जाएगा। यह पैसे जमा करने के बाद काल आता है कि आपको जी एस टी का 15499/ – जमा करना पड़ेगा फिर अमाउंट ट्रांसफर होगा। मैंने यह पैसे भी जमा कर दिए फिर भी पैसे ट्रांसफर नहीं हुआ। मेरे पूछने पर पंकज भदौरिया कहता है की आपको 22570/ – NOC जमा करने पड़ेंगे जब आपका एमाउंट ट्रांसफर होगा. शक होने पर मैंने कहा कि आपके ब्रांच में आकर पैसा जमा कर देता हूँ। तो उसने मना कर दिया और कहा कि यदि आप ब्रांच आओगे तो आप की फाइल क्लोज हो जाएगी और पैसा नहीं मिलेगा जिससे मेरा शक यक़ीन में बदल गया। ऐसे करके उन्होंने टोटल 27849 रूपये स्टेट बैंक ऑफ इंडिया हिल्स रोड ब्रांच महाराष्ट्र के खाता नंबर 33708720840 में जमा करवा लिए। कृप्या महोदय से निवेदन है की इस जालसाजी पर उचीत कार्यवाही कर मुझे अपना पैसा वापस दिलाने में मदद करें साथ ही साथ इन गैंगों पर उचित कार्यवाही करें ताकि यह भविष्य में किसी को अपनी जालसाजी का शिकार न बना सकें।
सायबर सेल द्वारा मामला दर्ज कर युवक को कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया है।



from New India Times https://ift.tt/3k4WEdO