साप्ताहिक परामर्श केंद्र घर में खर्च देने पर मानी पत्नी

मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

प्रत्येक शनिवार साप्ताहिक बैठक परामर्श केंद्र में पति द्वारा घर के खर्चों के लिए पर्याप्त व्यवस्था न करने से नाराज पत्नी अपने अबोध बेटे को लेकर मायके चली गई तथा घरेलू काम कर घर चलाने पर मजबुर हो गई थी जिस पर दुखित हो पति ने परामर्श केंद्र की शरण ली. परामर्शदाताओं ने दोनों के बीच बात कराई तथा पति को घर खर्च के लिए पत्नी को पर्याप्त राशि देने के लिए राजी किया।
पत्नी द्वारा घर खर्च मिलने पर गृहणी का दायित्व निर्वाह करने का वचन दिया गया व साथ रहने को राजी हो गई।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एस के सिंह के मार्गदर्शन में अधिवक्ता प्रदीप कुमार शर्मा, रश्मि राय, अभिलाषा वर्मा व आहुति शर्मा द्वारा साप्ताहिक बैठक में उक्त प्रकरण में समझाइश देकर समझौते का मार्ग प्रशस्त किया साथ ही साथ 4 प्रकरणों में समझौते की संभावना ना पाते हुए पक्षकारों को न्यायालय की शरण लेने की सलाह देकर प्रकरण नस्तीबद्ध किए जबकि अन्य चार प्रकरणों में समझौते की संभावना पाते हुए समझाइश देकर विचार विमर्श करने का समय प्रदान किया।



from New India Times https://ift.tt/3ulDi8P