अबरार अहमद खान/मुकीज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हिन्दी भवन पॉली टेकनिक चौराहे पर शनिवार को स्वर्गीय अशफ़ाक़ मशाहीदी नदवी की याद में श्रद्धांजलि सभा (जलसा यादें) का आयोजन किया गया जिस में मुख्य अतिथि के रूप में
मंत्री विश्वास सारंग ने उपस्थित हो कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम आयोजन के कन्वीनर हाजी मोहम्मद हारून ने इस मौके पर कहा कि भोपाल शहर में अशफ़ाक़ मशाहीदी की ख़िदमत को दरकिनार नही किया जा सकता, शहर में उनकी याद को क़ायम रखने के लिए उनकी यादगार क़ायम की जाए जो उनके लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी। हाजी हारून ने कहा कि भोपाल उर्दू अकेडमी में हिंदुस्तान की मशहूर मारूफ शख्सियत पर हर साल एवार्ड दिया जाता है, हम मांग करते हैं कि इस में अशफ़ाक़ मशाहीदी की उर्दू ज़बान और पत्रकारिता की सेवाओं को देखते हुए उर्दू अकेडमी द्वारा उनके नाम से भी अवार्ड सुनिश्चित किया जाए, जिस पर मंत्री विश्वास सारंग ने विश्वास दिलाते हुऐ कहा कि जल्द ही शहर में अशफ़ाक़ मशाहीदी की याद में जगह सुनिश्चित कर एक पार्क उनकी याद में बनाया जाएगा और अन्य कोई कार्य भी किया जाएगा और उर्दू अकेडमी में उनके नाम से अवार्ड भी सुनिश्चित किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजन में वरिष्ठ पत्रकार आरिफ अज़ीज़, अयाज़ अली ने बताया कि शहर की मशहूर और मारूफ शख्सियत वरिष्ठ पत्रकार राष्ट्रीय समाचार पत्र राष्ट्रीय सहारा उर्दू नई दिल्ली एवं साप्ताहिक अयाज़ के स्वर्गीय अशफ़ाक़ मशाहीदी का लॉक डाउन कोरोना काल के समय में निधन हो गया था. अशफ़ाक़ मशाहीदी की जर्नालिज्म के मैदान में एक अलग पहचान है जिसको भुलाया नहीं जा सकता और उनकी सेवाओं और उनको याद करना उनके लिए सच्ची खिराजे अक़ीदत होगी। आज इस कार्यक्रम आयोजन इसी उद्देश्य से हिंदी भवन ऑडिटोरियम पलोटेक्निक पर आयोजित हुआ है. कार्यक्रम में भोपाल शहर और मुल्क़ भर की अहम शक़सीयतों ने भाग लेकर अशफ़ाक़ मशाहीदी को याद कर स्वर्गीय को खिराजे अक़ीदत पेश की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विश्वास सारंग मंत्री सवास्थ्य व गैस राहत मध्यप्रदेश शासन, श्री रमेश शर्मा वरिष्ठ पत्रकार एवं विशेष अतिथि भोपाल औऱ दिल्ली की मारूफ उर्दू सहाफी अदबी शख्सियत रहीं. अतिथियों का स्वगात मोहम्मद कलीम एडवोकेट, हाजी मोहम्मद इमरान, अयाज़ अली साहब ने किया. कार्यक्रम के समापन पर अमीर दारुल उलूम ताजुल मसाजिद ने दुआ कराई एवं मोहम्मद कलीम एडवोकेट ने धन्यवाद प्रकट किया।
from New India Times https://ift.tt/37yFsIJ
Social Plugin