जुनैद काकर, धुले (महाराष्ट्र), NIT:

साक्री एज्युकेशन सोसाइटी के न्यू इंग्लिश स्कूल जूनियर कॉलेज में प्रिंसिपल के पद पर प्रो. राजेंद्र अग्रवाल की नियुक्ति की गई है। आज 1 फरवरी से वे अपना पदग्रहण करेंगे। इसकी घोषणा एज्युकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष पराग बेड़से और सेक्रेटरी एड़. गजेंद्र भोंसले ने की है। प्रो. अग्रवाल के लिए यह पदोन्नति है, इसी जूनियर कॉलेज में वे वाईस-प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत थे, निवर्तमान प्रिंसिपल एम.एम. सूर्यवंशी की वे जगह लेंगे।
प्रिंसिपल होने जा रहे प्रो. राजेंद्र अग्रवाल अंग्रेजी के जाने-माने अध्यापक हैं जिन्होंने राज्य शिक्षा मंडल पर कई वर्षों तक अंग्रेजी भाषा प्रशिक्षक तौर पे काम किया है। शिक्षा विभाग का स्मार्ट-पीटी तथा ब्रिटिश कौंसिल और प्रदेश के समग्र शिक्षा अभियान में अंग्रेजी भाषा विषय हेतु साधन-व्यक्ति, मेंटॉर और ट्रेनर के तौर पर काम किया है
प्रो. राजेंद्र अग्रवाल पत्रकारिता के क्षेत्र में विगत 27 वर्ष से सक्रिय हैं। मराठी दैनिकों में कार्य करते हुए दैनिक नवभारत में भी संवाददाता के रूप में काम किया है। साक्री शहर तथा तहसील के सामाजिक कार्यों में भी उनकी सक्रिय सहभागिता रही है।
हाल ही में प्रजासत्ताक दिवस कार्यक्रम के अवसर पर प्रो.राजेंद्र अग्रवाल का प्रिंसिपल पद पर हुए चयन की घोषणा सोसाइटी के अध्यक्ष पराग बेड़से तथा सेक्रेटरी एड़. गजेंद्र भोंसले द्वारा की गई। इस अवसर पर सोसाइटी के न्यासी प्रो.अनिल सोनवणे, दीपक अहिरराव, संजू पाटिल, प्रबंधन समिति सदस्य यू.एल.बोरसे, उज्ज्वला बेड़से तथा पी.बी.ढोले ने बधाई दी।
from New India Times https://ift.tt/2L5A5si
Social Plugin