दीपावली तक खरीदारी और नया व्यापार शुरू करने के लिए कई मुहूर्त रहेंगे। 7 नवंबर तक लगातार शुभ मुहूर्त और त्योहार रहेंगे। ऐसा योग कई साल बाद बन रहा है। त्योहार में लोगों को 12 छुट्टियों के मौके भी मिलेंगे। ज्योतिषाचार्य सतीश सोनी ने बताया कि अक्टूबर और नवंबर में 10 बड़े पर्व रहेंगे। 17 अक्टूबर को अष्टमी, 24 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा, 27 अक्टूबर को करवा चौथ, 5 नवंबर को धन तेरस, 6 नवंबर को रूप चतुर्दशी, 7 नवंबर को दीपावली, 9 नवंबर को भाई दूज, 13 नवंबर को छठ पूजा, 19 नवंबर को देव उठनी एकादशी रहेगी।
ये हैं शुभ मुहूर्त 2018
19 अक्टूबर 2018 नया व्यापार और नई गाड़ी खरीदने के लिए।
27 अक्टूबर सर्वार्थ सिद्धि योग गाड़ी, फर्नीचर, घर का सामान खरीदने के लिए।
31 अक्टूबर पुष्य नक्षत्र, कपड़े, जेवरात, गृह प्रवेश के लिए।
4 नवंबर अमृत सर्वार्थ सिद्धि योग, गृह प्रवेश, ज्वेलरी, गाड़ियां, इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने के लिए।
5 नवंबर बर्तन, प्रॉपर्टी, गाड़ी, सोना-चांदी खरीदने के लिए।
6 नवंबर घर का सामान, इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने के लिए।
7 नवंबर कोई भी सामान, गृह प्रवेश, व्यापार शुरू करने के लिए शुभ रहेगा।
17 को सूर्य का अपनी नीच राशि तुला में प्रवेश
ज्योतिषाचार्य सुनील चोपड़ा ने बताया कि अाश्विन मास, शुक्ल पक्ष, नवमी तिथि उत्तराषाढ़ नक्षत्र में 17 अक्टूबर को रात्रि 7.45 बजे सूर्य अपनी नीच राशि तुला में प्रवेश करेंगे और 16 नवंबर तक विराजमान रहेंगे। तुला राशि में सूर्य के शत्रु शुक्र पहले से ही विद्यमान हैं और सूर्य के मित्र बुध भी तुला राशि में विराजमान हैं। इनके योग से विभिन्न राशियों वाले जातकों को मिले-जुले परिणाम देखने को मिलेंगे।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2yGW26S
Social Plugin