विश्व हाथ धुलाई के अवसर पर शासकीय माध्यमिक विद्यालय चाकल्या में हुआ हाथ धुलाई का आयोजन

पंकज शर्मा, धार (मप्र), NIT:

विश्व हाथ धुलाई के अवसर पर शासकीय माध्यमिक विद्यालय चाकल्या में हाथ धुलाई का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के अतिथि शिक्षक सचिन प्रजापत द्वारा हाथो को स्वच्छ किस प्रकार रखे विद्यार्थीयों को मार्गदर्शन दिया गया और बताया गया कि स्वच्छ हाथो से किया गया कार्य अनेक बीमारीयों से बचाता है।हाथ धुलाई के फायदे व धुलाई ना रखने के नुकसान पर प्रकाश डाला गया । विद्यार्थीयों को बताया गया कि अपने हाथो को साबुन से अच्छे से धोने चाहिए और अपने परिवार को भी स्वच्छ हाथो से संबंधी जानकारी देना चाहिए।
इस अवसर पर शाला के अतिथि शिक्षक गजेन्द्र सिंह ठाकुर,देवराम खदेड भी मौजूद रहे।



from New India Times https://ift.tt/2pURIgj