अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार, 6 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद

संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, चंबल संभाग (मप्र), NIT:

गुना थाना सिटी कोतवाली में पदस्थ उप निरीक्षक भागीरथ शाक्य ने एक बार फिर अंतर्राज्यीय वाहन चोर को पकड़कर उसके कब्जे से 6 मोटरसाइकिल साइकिल को बरामद कर एक और बड़ी कार्यवाही करने में सफलता प्राप्त की है।

उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशानुसार शहर में बनाए गए चेकिंग पॉइंट पर सतत रूप से वाहनों को चेक किया जा रहा है। इसी दौरान 30 जनवरी की शाम एक संदिग्ध व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल लेकर हरिपुर के पास लगे चेकिंग पॉइंट से होकर गुजर रहा था इसी बीच उप निरीक्षक भागीरथ शाक्य ने उसकी मोटरसाइकिल रोकने का प्रयास किया तो उक्त चोर पुलिस को वहां खड़ा देख वहां से भागने लगा जिसके बाद ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ कर उक्त मोटरसाइकिल की पूछताछ की पूछताछ के दौरान आरोपी चोर ने मोटरसाइकिल को तेलघानी चौराहे से चुराना बताया साथ ही अन्य पांच और मोटरसाइकिलों को चुराए जाने की बात भी स्वीकार की। उप निरीक्षक भागीरथ शाक्य ने आरोपी चोर से 6 मोटरसाइकिल बरामद कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया। वर्ष 2019 में भी उपनिरीक्षक भागीरथ शाक्य द्वारा उक्त आरोपी से चोरी की 36 मोटरसाइकिल बरामद कर कार्यवाही की गई थी।



from New India Times https://ift.tt/3pDEbXA