मध्य प्रदेश पुलिस में हर साल 60 खिलाड़ियों की सीधी भर्ती होगी - MP POLICE SPORTS QUOTA BHARTI

भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज घोषित किया कि मध्यप्रदेश में हर साल 60 खिलाड़ियों की सीधी भर्ती की जाएगी। इन खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की परीक्षा और इंटरव्यू नहीं देना पड़ेगा। योग्यता के आधार पर इनकी नियुक्ति की जाएगी। 

गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स के पदक विजेता खिलाड़ियों को सब इंस्पेक्टर तथा अधिकृत राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को आरक्षक के पद पर नियुक्ति दी जाएगी। सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल मिलाकर हर साल लगभग 60 खिलाड़ियों को मध्य प्रदेश पुलिस में नौकरी दी जाएगी। 

मध्य प्रदेश पुलिस में खेल कोटे से सीधी भर्ती की जाएगी

इसके लिए एक विशेष चयन समिति बनाई जाएगी जिसमें पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ खेल विभाग के अधिकारी रहेंगे जो इनकी सीधी भर्ती करेंगे। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में खिलाड़ी कोटे से भर्ती के लिए लंबे समय से मांग की जा रही थी। 

1 फरवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार



from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3pAUsws