JioPhone 2 को चुनौती देने आ रहा Nokia 8000 4G


HMD Global, Nokia 6300 और Nokia 8000 को लॉन्च करने की तैयारी में है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इन दोनों फोन को 4G सपॉर्ट और आज के नए फीचर्स के साथ लॉन्च कर सकती है। नोकिया 8000 4G फोन का डिज़ाइन लीक पोस्टर के माध्यम से ऑनलाइन लीक हो गया है, जिसमें रीवैम्प फीचर फोन की पहली कथित तस्वीर सामने आई है। लीक के अनुसार, इस फोन में ऑरिज़न Nokia 8000 सीरीज़ का स्लाइडर डिज़ाइन फीचर नहीं किया जाएगा। 

WinFuture की रिपोर्ट में Nokia 8000 4G का पोस्टर साझा किया गया है। पोस्टर में फोन घुमावदार किनारों के साथ स्पॉट किया गया है, जिसमें 3डी कर्व्ड डिज़ाइन के बटन भी शामिल हैं। पोस्टर में बताया गया है कि Nokia 8000 4G फोन में ‘प्रीमियम ग्लास-लाइक डिज़ाइन’ मौजूद होगा। डिजाइन ही नहीं पोस्टर को साझा करने वाली रिपोर्ट में फोन के सभी स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी सामने आई है। इससे संकेत मिलते हैं कि इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। 



from WIDGETS TODAY https://ift.tt/36q5IDr
via IFTTT