Samsung Galaxy A सीरीज के मिड-रेंज स्मार्टफोन्स को मिलने वाली अच्छे रिस्पॉन्स के चलते अब खबर सामने आ रही है कि कंपनी जल्द ही A-सीरीज के नए फोन को मार्केट में पेश कर सकती है। गैलेक्सी ए51 के 5जी वेरियंट के लॉन्च होने के करीब 1 साल बाद इसके अपग्रेडेड वेरियंट यानी गैलेक्सी ए52 को जल्द ही बाजार में उतारा जा सकता है। यह फोन SM-A526B मॉडल नंबर के साथ बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है।
मॉडल नंबर को देखते हुए कहा जा रहा है कि यह फोन Galaxy A52 होगा जो कि पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy A51 का अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर एंट्री करेगा। Geekbench लिस्टिंग में सामने आया है कि फोन 1.8GHz ऑक्टा-कोर SoC के साथ कोडनेम ‘lito’ पर पेश किया जाएगा। वहीं, डिवाइस में एड्रिनो 619GPU, 6GB रैम और एंडरॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम होगा।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/35iyoPn
via IFTTT
Social Plugin