मेरे जीवन की हर जय-विजय का अवलंब आप हैं: सीएम शिवराज सिंह ने साधना सिंह से कहा

भोपाल। सोशल मीडिया के युग में कुछ दंपति खास अवसरों पर एक दूसरे को सोशल मीडिया के जरिए बधाई देते हैं, अब इस लिस्ट में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी श्रीमती साधना सिंह का नाम भी जुड़ गया है। 

मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद श्रीमती साधना शिवराज सिंह चौहान ने दिनांक 11 नवंबर 2020 समय सुबह 5:03 बजे सोशल मीडिया पर एक फोटो अपलोड करते हुए लिखा "आपको जीत की बहुत बधाई।"

हालांकि, श्रीमती साधना सिंह ने श्री शिवराज सिंह चौहान को टैग नहीं किया था परंतु करीब 6 घंटे बाद सुबह 11:33 बजे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उनके ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा "मेरे जीवन की हर जय-विजय का अवलंब आप हैं। आप ही मेरी शक्ति और प्रेरणा का स्रोत हैं। आप साथ हैं, तो सदा जय होगी।"


11 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार



from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3phdYOK