साबिर खान, मीरा-भाईंदर/मुंबई (महाराष्ट्र), NIT:

महाराष्ट्र राज्य के सभी मंडप डेकेरेटर्स व केटरर्स को जल्द ही राहत देने का निर्णय मुख्यमंत्री से बातचीत करके लेने का आश्वासन राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने दिया है। महाराष्ट्र के पुर्व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त व मिरा भाईंदर महानगरपालिका के पुर्व विरोधी पक्ष नेता डॉ आसिफ शेख ने मंडप डेकोरेटर्स व केटरर्स की समस्याओं को लेकर उपमुख्यमंत्री श्री अजित पवार से मुलाक़ात करके भुखमरी के राह पर चल रहे मंडप डेकोरेटर्स व केटरर्स द्वारा चल रहे आंदोलन से उन्हें अवगत कराते हुए होटेल, बार, सिनेमा, जिम आदि व्यवसाय की तरह ही 50 प्रतिशत क्षमता से हॉल व ग्राउंड में शादी और अन्य कार्यक्रमों के लिए परमिशन देने की मांग की है। राज्य सरकार ने मंडप डेकोरेटर्स व केटरर्स को पहले से सिर्फ़ 50 लोगों के लिए कार्यक्रम करने की परमीशन दी है जिससे उनका उदरनिर्वाह ठिक तरह से नहीं होने से वे भुखमरी के कगार पर हैं और कई दिनों से वे मांग कर रहे हैं कि उन्हें भी अन्य व्यापार की तरह न्याय मिले लेकिन सरकार ने उनकी मांग को अबतक मान्य नहीं किया है। इन सारे विषयों को लेकर डॉ आसिफ शेख ने उपमुख्यमंत्री श्री पवार से मुलाक़ात कर उन्हें पत्र देकर मंडप डेकोरेटर्स व केटरर्स को भी नैसर्गिक व समान न्याय देकर 50 प्रतिशत क्षमता से नियमों का पालन करते हुए हॉल व ग्राउंड पर शादी व अन्य कार्यक्रम करने की परमिशन देने की मांग की है। बता दें कि मिरा भाईंदर के मंडप डेकोरेटर्स व केटरर्स पिछले तीन दिनों से भाईंदर वेस्ट नेताजी सुभाषचंद्र बोस मैदान में धरना आंदोलन कर रहे हैं।
from New India Times https://ift.tt/36pIduj
Social Plugin