आगामी त्योहार के मद्देनजर भोपाल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराधों की रोकथाम के लिऐ किये जा रहे हैं जनसंवाद

अबरार अहमद खान/मुकीज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:

आगामी त्योहार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एवं अपराधों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में विगत दिनों से निरंतर थाना प्रभारी व स्टॉफ द्वारा थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों, मोहल्लों, कॉलोनियों में जन संवाद आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें प्रमुख रूप से महिला व बाल अपराधों की रोकथाम एवं उनसे बचाव के उपाय बताकर आमजन, महिला, पुरुष व बच्चों को जागरूक किया जा रहा है एवं उन्हें गुड टच, बेड टच के बारे में बताया जा रहा है एवं उनकी समस्या सुनी जा रही है, साथ ही त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने एवं सावधानी बरतने हेतु सुझाव दिए जा रहे हैं।

उक्त अभियान के तहत कल 3 नवम्बर 2020 को अशोकागार्डन, परविया सड़क, कमला नगर, गौतम नगर, शाहपुरा, मिसरोद, स्टेशन बजरिया, तलैया, अरेरा हिल्स, कटारा हिल्स, गुनगा, बागसेवनिया, खजूरी, एमपीनगर, टीटीनगर आदि थाना क्षेत्रों में जनसंवाद आयोजित कर आमजन को जागरूक किया गया।

सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर थाना प्रभारी व स्टॉफ द्वारा विभिन्न क्षेत्रों व संवेदनशील इलाकों, बाजार आदि स्थानों पर पैदल मार्च कर आमजनों/व्यापारियों से संवाद किये जा रहे हैं। BD&DS टीम द्वारा रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड आदि स्थानों पर एन्टीसेबोटेज चेकिंग की जा रही है। शक्ति स्क्वाड की टीम द्वारा भीड़भाड़ व बाजारों में निरंतर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था बनाई जा रही है। इसके अतिरिक्त विभिन्न स्थानों पर बेरिकेटिंग कर संदिग्धों व वाहनों की चेकिंग की जा रही है।



from New India Times https://ift.tt/361gbFt