वार्ड नंबर 17 खजरी रोड में हो रही है पानी की समस्या, कुएं का गंदा मैला पानी पीने को क्षेत्रवासी हुए मजबूर

मो.मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

वार्ड वासियों ने जानकारी देते हुए बताया कि वह वर्षों से खेत के प्राइवेट कुएं के पानी को इस्तेमाल कर रहे हैं। नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 17 खजरी रोड एवं लगभग आधा किलोमीटर की दूरी से पैदल पानी लेकर जाना पड़ता है और गर्मी में इससे ज्यादा समस्याएं आती हैं, कुएं में जो गंदा पानी रहता है उससे पीने का एवं बाहर के लिए भी वही पानी उपयोग में लेना पड़ता है। धर्मेंद्र भारती, मोहित यादव, छगन लाल वर्मा, निर्मला वर्मा, टैटू यदुवंशी, छोटू वर्मा आदि ने यह जानकारी दी है।



from New India Times https://ift.tt/3oTZZya