कोरोना वायरस से CRPF कर्मी की हुई मौत, अमित शाह ने जताया शोक


CRPF के 55 साल के एक कर्मी मोहम्मद इकराम हुसैन की कोरोना वायरस संक्रमण से मंगलवार को मौत हो गई. केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले CRPF में कोविड-19 महामारी के कारण होने वाली यह पहली मौत है. मृतक सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात था और कुछ दिन पहले ही संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उसे सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था.


CRPF कर्मी की मौत पर गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर दुख जाहिर किया. शाह ने लिखा कोरोना संक्रमण से लड़ रहे CRPF के बहादुर सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इकराम हुसैन के निधन की सूचना से अत्यंत दुःखी हूं. वह अंत समय तक कोरोना महामारी से पूरी वीरता से लड़े. देश की सेवा व आंतरिक सुरक्षा के लिए उनका योगदान हम सभी देशवासियों को प्रेरित करता है.

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2Sh9IQy
via IFTTT