MP में COVID-19 संक्रमितों की संख्या 2,387 हुई, 120 लोगों की मौत


मध्य प्रदेश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या मंगलवार को सात बढ़ कर 120 हो गई जबकि 58 नए मामले आने के बाद कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 2,387 पहुंच गई. मध्य प्रदेश सरकार के ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से सात लोगों मौत हुई है.


स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार 1,894 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं और इनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इनमें से 1,841 की हालत स्थित है जबकि 53 मरीज गंभीर हैं. बुलेटिन में कहा गया है कि कुल 377 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/3aN9t6n
via IFTTT