अमेरिका में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10 लाख के पार पहुंचा


कोरोनावायरस की वजह से दुनिया में 2 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 30 लाख लोग इसके संक्रमण के शिकार हैं.  अमेरिका में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10 लाख के पार पहुंच गया है. ये रिपोर्ट जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी की टैली के अनुसार दी गई है.


अमेरिका में अब तक 57 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और यहां दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज हैं जिनकी संख्या 10 लाख से भी ज्यादा है. अमेरिका में न्यूयॉर्क सबसे बुरी तरह से प्रभावित है और यहां 22,668 लोगों की मौत हो चुकी है, इसमें से 17500 मौतें अकेले न्यूयॉर्क सिटी में हुई हैं. न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू क्युमो ने कहा कि पिछले 24 घंटे में राज्य में 335 लोगों की मौत हुई है, ये गिरावट तो है लेकिन अभी भी यह बहुत ही कम है.

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2ySgi9g
via IFTTT