रहीम शेरानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

मध्यप्रदेश भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पाण्डे द्वारा सेल्फी विथ मास्क की पहल को पूरे प्रदेश सहित झाबुआ जिले में भी सराहा गया। वहीं सभी कार्यकर्ताओं द्वारा सेल्फी विथ मास्क पहल के बारे में लोगों को समझाया गया।

वहीं सांसद गुमान सिंह डामोर द्वारा भी भाजयुमो की पहल को सकारत्मक बताते हुए अच्छा बताया, मास्क ही मात्र कोरोना संक्रमण के बचाव का रामबाण उपाय है। वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर प्रदेश सरकार बहुत ही सक्रिय है, संक्रमण का उपाय मात्र बचाव के साथ दूरी ही है और ये सभी नियम हमें अपने दैनिक जीवन चर्या का हिस्सा बनाना पड़ेगा।

वहीं भाजयुमो जिला अध्यक्ष भानु भूरिया ने कहा कि प्रदेश भाजयुमो संगठन के निर्देशन में पूरे जिले के कार्यकर्ताओं द्वारा सेल्फी विथ मास्क का आयोजन सोशल डिस्टेंस के तहत करते हुए सभी को मास्क लगाने को कहा गया।
from New India Times https://ift.tt/2W9FJeq
Social Plugin