साबिर खान/अरशद आब्दी, झांसी/लखनऊ (यूपी), NIT:

ज़िला जनकल्याण महासमिति (बुन्देलखण्ड) झाँसी के रानी झांसी फाउंडेशन की ओर से पत्रकारों को कोरोना सेनानी का सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
वैश्विक महामारी कोविड 19 के दौरान मीडिया बंधुओं के कार्यों की प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रेदश द्वारा प्रशंसा से प्रेरित होकर जिला जनकल्याण महासमिति (बुन्देलखण्ड) ने प्रशंसनीय कार्य करने के लिए पत्रकारों को कोरोना सेनानी का सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया है। उक्त प्रशंसनीय कार्य को सामाजिक सुरक्षा कोविड 19 का सेनानी मानते हुए न्यू इण्डिया टाइम्स (NIT) न्यूज़ के झांसी जिला ब्यूरो चीफ अरशद आब्दी को कोरोना सेनानी का सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया है एवं उनके उज्वल भविष्य की कामना करते हुए पत्रकारिता में निष्पक्ष पत्रकारिता करने की कामना की है। संस्था ने झाँसी की छोटी से छोटी एवं बड़ी से बड़ी ख़बर के कार्य में निष्पक्ष व साफ छवि को देखते हुए उन्हें सम्मानित किया है।
from New India Times https://ift.tt/2Sh9jO5
Social Plugin