दिल्ली से सटे हरियाणा के सभी बॉर्डर को मंगलवार को सील कर दिया जाएगा. सिर्फ पासधारकों को ही आने-जाने की इजाजत होगी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. कोरोना के फैलाव को देखते हुए हरियाणा पहले ही दो अन्य सीमाओं सोनीपत और झज्जर को सील कर चुका है. शहरों के बीच यात्रा करने वालों को मंगलवार से पास की आवश्यकता होगी. यहां तक कि स्वास्थ्यकर्मियों, मीडियाकर्मियों और आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वालों को पास की जरूरत होगी.
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज ही न्यूज एजेंसी ANI के साथ बात करते हुए कहा था कि दिल्ली सरकार को हरियाणा के उन लोगों के लिए रहने की व्यवस्था करनी चाहिए जो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में काम कर रहे हैं और हर दिन आवाजाही करते हैं. उन्होंने कहा कि वैसे लोग "कोरोना-वाहक बन गए हैं."
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/3aNZRrH
via
IFTTT
Social Plugin