Samsung के इन स्मार्टफोन की कीमत में हुई 17000रु तक की कटौती

Samsung के इन स्मार्टफोन की कीमत में हुई 17000रु तक की कटौती

Samsung ने Galaxy S10, S10+ और S10e की कीमत में कटौती कर दी है। पिछले साल लॉन्च हुए इन स्मार्टफोन्स के की कीमत में 17 हजार रुपए तक की कटौती की गई है। कम कीमत के साथ यह तीनों फोन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट हैं।


Samsung Galaxy S10 की कीमत में कंपनी द्वारा 16,100 रुपए की कटौती की गई है। प्राइस कट के बाद इस फोन को 54,900 रुपए में सेल किया जा रहा है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार Galaxy S10e की कीमत में 8 हजार रुपए की कटौती की गई है। इस कटौती के बदा फोन को 47,900 रुपए में सेल किया जा रहा है। इससे पहले इस फोन को 55,900 रुपए में बेचा जा रहा था। Samsung Galaxy S10 Plus की कीमत में सबसे ज्यादा 17,100 रुपए की छूट दी जा रही है। प्राइस कट के बाद इसकी कीमत 61,900 रुपए हो गई है।

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2SK5Uqt
via IFTTT