Realme X50 Pro 5G 24 फरवरी को होगा लॉन्च


24 फरवरी को Realme मैड्रिड में ईवेंट का आयोजन करने जा रही है और इस ईवेंट के मंच से Realme X50 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा। Realme ने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए इस लॉन्च की जानकारी दी है। कंपनी ने बताया है कि 24 फरवरी को मैड्रिड में रियलमी का ईवेंट होगा और कंपनी अपना नया 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करेगी।


कंपनी की ओर से यह भी साफ कर दिया गया है कि इस स्मार्टफोन का नाम Realme X50 Pro होगा। रियलमी की ओर से इस फोन की फोटो के साथ ही कई अहम फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स भी शेयर किये हैं, जिससे पता चल रहा है कि रियलमी एक्स50 प्रो 5जी ब्रांड का हाईएंड डिवाईस होगा और फ्लैगशिप सेग्मेंट में दमदार एंट्री लेगा। Realme X50 Pro स्मार्टफोन को कंपनी की ओर से डुअल पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है।


Realme X50 Pro के बारे में कंपनी ने आधिकारिक तौर पर बता दिया है कि इस डिवाईस को क्वॉलकॉम के सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 865 पर लॉन्च किया जाएगा। Realme X50 Pro स्मार्टफोन डुअल मोड 5G सपोर्ट करेगा। रियलमी एक्स50 को एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 पर लॉन्च किया जाएगा।

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2SsJzi7
via IFTTT