20 मार्च को लॉन्च होगा Tecno Camon 15 स्मार्टफोन


Tecno ने ऑफिशियली बता दिया है कि कंपनी आने वाली 20 मार्च को इंडिया में लॉन्च ईवेंट का आयोजन करने जा रही है और इसी दिन टेक्नो के नए फोन भारत में लॉन्च होंगे। Tecno ने मीडिया इन्वाईट भेजते हुए 20 मार्च को लॉन्च ईवेंट आयोजित करने की जानकारी दी है। Tecno Camon 15 को कंपनी लो बजट में ही लॉन्च करेगी और फोन की कीमत 10,000 रुपये से कम ही होगी।

टेक्नो ने हालांकि अभी तक यह नहीं बताया है कि इस दिन कंपनी पंच-होल डिसप्ले वाला Tecno Camon 15 ही लॉन्च करेगी या इसके साथ ब्रांड का पहला पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला डिवाईस भी पेश किया जाएगा। कंपनी ने हालांकि अपने ट्वीटर हैंडल पर पॉप-अप कैमरे वाले स्मार्टफोन को टीज़ करना शुरू कर दिया है लेकिन इस स्मार्टफोन के नाम को अभी भी गुप्त ही रखा गया है। उम्मीद है कि यह फोन भी 20 मार्च को सामने आ जाएगा।

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/31VRc3F
via IFTTT