Honor 9X को पिछले महीने लॉन्च किया गया था. ब ऑनर से जुड़ी खबर आ रही है कंपनी Honor 9X का एक और नया वर्ज़न लाने वाली है जो Honor 9X Lite नाम के साथ मार्केट में लॉन्च होगा।
कंपनी द्वारा घोषणा किए जाने से पहले ही Honor 9X Lite का पोस्टर इंटरनेट पर लीक हो गया है जिससे फोन के डिजाईन के साथ ही इसकी अहम स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हो गया है। Honor 9X Lite का पोस्टर इंटरनेट पर शेयर किया गया है जिसमें फोन का बैक पैनल दिखाया गया है.
बैक पैनल पर उपरी दाईं ओर रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो वर्टिकल शेप में है। इस सेटअप में दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं जिनके नीचे फ्लैश लाईट लगी हुई है। कैमरा सेंसर्स के बाईं ओर 48MP AI Camera लिखा हुआ है। इस फोटो से यह तो साफ हो गया है कि Honor 9X Lite स्मार्टफोन 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर सपोर्ट करेगा। Honor 9X Lite का यह प्राइमरी कैमरा सेंसर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर से लैस होगा। फोन की लॉन्च डेट और स्पेसिफिकेशन्स डिटेल के लिए अभी Honor की घोषणा का इंतजार करना होगा।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2Sx7X0U
via
IFTTT
Social Plugin