Mi 10 के आधिकारिक रेंडर को Weibo पर पोस्ट किया गया है। इसमें फोन कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले और होल-पंच डिज़ाइन के साथ नज़र आ रहा है। स्मार्टफोन के पिछले हिस्से पर तीन रियर कैमरों वाला सेटअप है। इसके अलावा एक अतिरिक्त सेंसर और एलईडी फ्लैश मॉड्यूल है। कैमरा सेटअप की खासियत होगी 108 मेगापिक्सल का इमेज सेंसर।
डिज़ाइन के अलावा कंपनी ने अपने वीबो अकाउंट से बताया है कि शाओमी के नए फ्लैगशिप हैंडसेट में नए एमोलेड पैनल और एक ISOCELL कैमरा सेंसर होगा। कैमरा सेंसर Samsung का ISOCELL Bright HMX सेंसर हो सकता है।
वीबो पर वीडियो पोस्ट करके बताया है कि मी 10 सीरीज़ के फोन स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ आएंगे। इसका मतलब है कि शाओमी मी 10 और शाओमी मी 10 प्रो स्मार्टफोन में लेटेस्ट प्रीमियम चिपसेट होगा।
GadgetsFlix नाम के एक ट्विटर यूज़र ने Xiaomi Mi 10 की कथित कीमत को लेकर दावे किए हैं। दावा किया गया है कि नए Xiaomi फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,200 चीनी युआन (करीब 43,000 रुपये), 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट का दाम 4,500 चीनी युआन (करीब 46,000 रुपये) और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 4,900 चीनी युआन (करीब 50,000 रुपये) होगा।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2SCrNrt
via
IFTTT
Social Plugin