पिछले दिनों खबर सामने आई थी कि Pixel 4 और Pixel 4 XL के बाद अब Google Pixel 4a और Pixel 4a XL पर भी काम कर रही है। वहीं अब एक ताजा लीक में Google Pixel 4a से जुड़ी अहम डिटेल सामने आई है।
Google Pixel 4a को लेकर एक्सडीए डेवलेपर्स ने एक खबर पब्लिश की है जिसमें बताया गया है कि गूगल आने वाले दिनो में पिक्सल 4ए स्मार्टफोन को लेकर कोई घोषणा कर सकता है और यह डिवाईस ‘sunfish’ कोडनेम के साथ बाजार में कदम रखेगा।
रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि कंपनी अपने इस आगामी स्मार्टफोन को क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट पर लॉन्च करेगी। चिपसेट की जानकारी सामने आने के बाद यह उम्मीद भी जताई जा रही है कि Google Pixel 4a को 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2Sex8q4
via
IFTTT
Social Plugin