दिल्ली के बाद अब इन दो राज्यों पर AAP की नजर


दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली धमाकेदार जीत के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल बिहार के विधानसभा चुनाव में भी अपने उम्मीदवार उतार सकते हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी की तरफ से उनके अगले कदम का खुलासा कर दिया गया है।

दिल्ली विधानसभा चुनावों में मिली भारी जीत से उत्साहित आम आदमी पार्टी ने अब देशभर में स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री गोपाल राय ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया, 'लोग 9871010101 पर मिस्ड कॉल देकर हमारे राष्ट्र-निर्माण अभियान से जुड़ सकते हैं। जैसे ही पार्टी दिल्ली से बाहर कार्यकर्ताओं की एक अच्छी संख्या हासिल कर लेगी, तो हम देशभर में सभी निकाय चुनावों में अपने प्रत्याशी उतारेंगे। फिलहाल हम मध्य प्रदेश और गुजरात में होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों में अपने उम्मीदवार उतारने पर विचार कर रहे हैं।'

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2SQFvai
via IFTTT