मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कांग्रेसी नेता भी सीएए-एनआरसी व एनपीआर के विरोध में राजस्थान में चल रहे आंदोलन स्थल शाहीनबाग पहुंचे

अशफाक कायमखानी, जयपुर (राजस्थान), NIT:

सीएए-एनपीआर व एनआरसी के खिलाफ राजस्थान में जगह-जगह चल रहे आंदोलन के तहत आंदोलन स्थल को शाहीनबाग नाम देकर पिछले एक महिने से दिल्ली के शाहीनबाग की तर्ज पर महिलाओं द्वारा राजस्थान में भी आंदोलन किया जा रहा है लेकिन इन आंदोलनों में अब तक राजस्थान कांग्रेस के नेताओं की शिरकत नही होने से अनेक सवाल उठ रहे थे। आखिरकार जयपुर के शाहीनबाग में शनिवार शाम को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंच कर मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुये केंद्र सरकार को घेरा। वहीं बीकानेर में इसी तरह चल रहे धरने में पूर्व गृहमंत्री विरेंद्र बेनीवाल, लोकसभा उम्मीदवार रहे मदन मेघवाल, विधायक गोविंद मेघवाल सहित अनेक कांग्रेस नेता भी शामिल हुये।
जयपुर के शाहीनबाग में उपस्थित धरनार्थी महिलाओं को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने सम्बोधन में विश्वास दिलाते हुये कहा कि केंद्र सरकार देश में अराजकता का माहोल पैदा कर रही है लेकिन आप घबराए नहीं, अव्वल तो डिटेंशन सेंटर में कोई जायेगा नहीं, अगर जायेगा तो मैं स्वयं आपके साथ जाऊंगा। दूसरी बीकानेर शहर में भी उक्त मामले के लेकर धरना दिया गया जिसमें कांग्रेस नेता व पूर्व गृहमंत्री वीरेंद्र बेनीवाल, विधायक गोविंद मेघवाल व लोकसभा उम्मीदवार मदन मेघवाल सहित अनेक कांग्रेस नेताओं ने भी भाग लिया।
राजस्थान में उक्त मामले को लेकर जगह जगह महिलाओं के शाहीनबाग बनाकर विरोध करना शुरू करने के बाद जेएनयू व जामिया के स्टूडेंट्स लीडर के अतिरिक्त वामपंथी नेताओं का शूरु से लगातार आना जारी रहा लेकिन कांग्रेस के अल्पसंख्यक नेताओं के अलावा अन्य नेताओं का आना नहीं होने से विभिन्न समाचार पत्रों व सोशल मीडिया पर अनेक सवाल खड़े हो रहे थे। आखिरकार आज मुख्यमंत्री सहित कांग्रेस नेता जयपुर व बीकानेर में शामिल होने के बाद अब लगने लगा है कि अन्य जगह चल रहे शाहीनबाग में भी वहां के स्थानीय कांग्रेस नेता व विधायक गण शिरकत करेगे।



from New India Times https://ift.tt/2uNQf1n