एक तरफ जहां दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ विभक्ति दल इसकी समीक्षा की बात कर रहे हैं जीत का दावा करने वाले बीजेपी के कई नेताओं ने भी अपनी इस हार को स्वीकार कर लिया है और जनता के इस फैसले का स्वागत किया है लेकिन सोशल मीडिया पर ज़ी न्यूज़ के पत्रकार सुधीर चौधरी एक बार फिर अपने विवादित ट्वीट के चलते लोगों के निशाने पर आ चुके हैं।
नतीजे सामने आने पर सुधीर चौधरी ने एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने एक बार फिर से दिल्ली की जनता को मुफ्त खोर बताया। सुधीर चौधरी के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया में लोगों ने एक बार फिर से उनकी इस हरकत को शर्मनाक बताया, उन्होंने चुनाव के नतीजे आने के बाद अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा "क्या यह भारतीय राजनीति का मुफ्त काल है।"
इस ट्वीट के बाद सुधीर चौधरी को लोगों ने जमकर लताड़ा है, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीनियर जर्नलिस्ट अजित अंजुम ने सुधीर चौधरी के इस ट्वीट का जवाब देते हुए कहा है कि "यह चाटूकारों का हताशा काल है।"
इसके अलावा कई ट्विटर यूजर्स ने भी सुधीर चौधरी के इस ट्वीट को लेकर उन्हें करारा जवाब दिया है। आपको बता दें कि इससे पहले भी एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद सुधीर चौधरी ने दिल्ली की जनता को मुफ्तखोर बताया था, जिसके बाद लोगों ने उनको सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया था।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2vmQZuh
via
IFTTT
Social Plugin