मुख्य नगर परिषद अधिकारी मेघनगर की जनसुनवाई में हुई शिकायत

रहीम शेरानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

मेघनगर की एक महिला श्रीमती जोहरा बानो पति हनीफ पटेल द्वारा बताया गया कि उसकी निजी भूमि पर दिनेश चंद्र पिता भोदू नायक द्वारा अवैध अतिक्रमण किया जा रहा था जिसकी शिकायत महिला द्वारा मेघनगर तहसीलदार को की गई जिस पर तहसीलदार ने जांच उपरांत पाया गया कि जो निर्माण किया गया है वह अवैध है, उस पर स्थगन आदेश भी जारी किया गया। उक्त दर्ज प्रकरण क्रमांक 0112 ब 19/20 की छाया प्रति नगर परिषद द्वारा भी दी गई उसके बाद भी सीएमओ द्वारा काम को नहीं रुकवाया गया जिसकी शिकायत महिला द्वारा सी एम हेल्पलाइन में की गई जिसका क्रमांक 9477 543 को 17 /10/ 2019 मैं दर्ज हुआ जिस पर सीएमओ द्वारा बताया गया कि 5 फीट का अवैध निर्माण दिनेश द्वारा किया जा रहा है तब दिनेश के द्वारा बताया गया कि जो अवैध निर्माण किया गया है वह मेरे द्वारा ना कर सिराज पिता याकूब गडूली के द्वारा किया गया है।
इस संबंध में दोनों के द्वारा कोई दस्तावेज नगर परिषद में प्रस्तुत नहीं किए गए और ना ही निर्माण की अनुमति परिषद से ली। दिनांक 19/12/ 2019 को निराकरण के लिए लेवल 4 अधिकारी को भेजी गई। अधिकारी ने निर्देशित किया कि उक्त शिकायत का निराकरण संतोष पूर्वक नहीं किया गया है तत्काल कार्यालय में प्रेषित करें किंतु आज दिनांक तक शिकायत का निराकरण नहीं किया गया और शिकायत को यह कह कर बंद कर दिया कि उक्त शिकायत तहसील न्यायालय में दर्ज है जबकि न्यायालय द्वारा स्थगन दिया गया था जिसका पालन सीएमओ को करना था जो नहीं किया गया। नगर परिषद द्वारा दिनेश को निर्माण की अनुमति 1 मंजिल की दी गई थी उसके द्वारा एक तलघर और दो दुकानें बनाई गई जो अवैध हैं। शिकायत में महिला द्वारा सीएमओ पर अवैध निर्माण में सहयोग करने का आरोप लगाया गया जिसकी शिकायत जनसुनवाई में की गई। इस पर निराकरण हेतु दिनांक 2.3.2020 का समय दिया गया है।



from New India Times https://ift.tt/2Hn2Ivr