इस अभिनेता ने मनोज तिवारी का जमकर उड़ाया मजाक, बोले- जो एक अंडा नहीं छीन सका, वह दिल्ली...


दिल्ली विधानसभा चुनाव में BJP की बुरी तरह हार हुई है। ऐसे में बॉलीवुड अभिनेता और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान यानी केआरके ने BJP की हार को लेकर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी का जमकर मजाक उड़ाया है। उन्होंने एक के बाद एक करके कई ट्वीट किए, जो कि काफी वायरल हो रहे हैं।

केआरके ने अपने पहले ट्वीट में लिखा कि मनोज तिवारी 'बिग बॉस' में डॉली बिंद्रा से एक अंडा छीनने में कामयाब नहीं हो पाए थे लेकिन वे सपना केजरीवाल से दिल्ली छीनने का देख रहे थे। बता दें कि मनोज तिवारी और डॉली बिंद्रा 'बिग बॉस 4’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे। इस दौरान दोनों की लड़ाई ने खूब सुर्खियां बटोरी थी।

केआरके यहीं नहीं रुके। इसके अलावा एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि भाईजान, मनोज तिवारी ये तो दिल्ली की पब्लिक ने आपके कपड़े फाड़कर जुलूस निकाल दिया। इसके आगे उन्होंने लिखा कि उम्मीद है अब आप हिन्दू-मुस्लिम, नफरत की राजनीति और पब्लिक को मूर्ख बनाना बंद कर देंगे।

केआरके ने अपने करियर की शुरुआत बतौर अभिनेता-निर्माता फिल्म ‛देशद्रोही’ से की थी। हालांकि यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई। इसके बाद यह अभिनेता मोहित सूरी निर्देशित फिल्म ‛एक विलेन’ में दिखा। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई।

इसके अलावा इस अभिनेता ने ‛बिग बॉस’ में अपने व्यवहार के कारण खूब सुर्खियां बटोरी। इस दौरान वे खुद को अमिताभ और शाहरुख़ से भी ज्यादा रईस बताते हुए नजर आये। उनका कहना था कि वे 2100 स्क्वायर फीट में निर्मित एक आलीशान बंगले में रहते हैं और उनके यंहा हॉलैंड से दूध, फ्रांस से पानी और लंदन से चाय आती हैं।
 (source: Twitter)

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2tWjqis
via IFTTT