Black Shark 3 स्मार्टफोन सर्टिफिकेशन्स साइट और बेंचमार्किंग साइट पर सामने आया है जिससे एक ओर जहां फोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स का पता चला है वहीं साथ ही यह भी साफ हो गया है कि यह पावरफुल गेमिंग फोन जल्द ही बाजार में दस्तक दे सकता है।
Black Shark 3 कुछ दिनों पहले 3सी सर्टिफिकेशन्स साइट पर लिस्ट हुआ था। अब इस डिवाईस को चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर देखा गया है। गीकबेंच पर इस फोन को Shark KLE-A0 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। यह लिस्टिंग 22 फरवरी की है जहाँ इसे लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 से लैस बताया गया है।
Black Shark 3 में klein मॉडल नंबर वाला मदरबोर्ड बताया गया है जो क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 865 5जी चिपसेट होगा। यह चिपसेट 1.80गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करेगा। ब्लैक शार्क 3 को गीकबेंच पर 12 जीबी रैम मैमोरी से लैस बताया गया है। कुछ दिनों पहले सामने आई एक रिपोर्ट में बताया गया था कि Black Shark 3 को 5,000एमएएच की पावरफुल बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा जो 66वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/32n4jvb
via
IFTTT
Social Plugin