Reliance Jio ने लॉन्च किया नया प्रीपेड प्लान


Reliance Jio ने प्रीपेड ग्रहकों के लिए एक नया प्लान पेश किया है जो कि 2,121 रुपए का है। इस रीचार्ज पैक में मिलने वाले फायदे कंपनी द्वारा पेश किए गए 2,020 रुपए वाले प्रीपेड प्लान जैसे ही हैं।

2,121 रुपए के इस प्लान में 336 दिनों की वैधता ऑफर कर रही है। इस वैधता के दौरान हर दिन 1.5 जीबी हाई-स्पीड डाटा दिया जाएगा। डाटा के अलावा अगर आप नया प्रीपेड ग्राहक हैं तो आपको को जियो से जियो और लैंडलाइन पर मुफ्त अनलिमिटेड वॉयस कॉल का लाभ मिलेगा।  नॉन-जियो कॉलिंग के लिए इसमें 12,000 मुफ्त मिनट मिलते हैं। प्लान में 100 एसएमएस प्रति दिन मिलते हैं। इस प्लान में Jio एप्लिकेशन जैसे JioTV, JioCinema और JioNews का मुफ्त एक्सेस भी मिलता है।

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/3c3DS1W
via IFTTT