Vivo Z6 5G वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, 29 फरवरी को होगा लॉन्च

Vivo Z6 5G वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, 29 फरवरी को होगा लॉन्च

Vivo आने वाली 29 फरवरी को अंर्तराष्ट्रीय बाजार में अपना नया 5जी फोन पेश करने वाली है। इस स्मार्टफोन का नाम Vivo Z6 5G बताया गया है. वीवो का यह आगामी स्मार्टफोन चीनी सर्टिफिकेशन्स साइट टेना पर भी लिस्ट कर दिया गया है जहां इस डिवाईस की स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी मिली है।


इस स्मार्टफोन को टेना पर Vivo V1963A मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग में हालांकि फोन का नाम सामने नहीं आया है लेकिन टेक जगत में चर्चा है कि Vivo V1963A कंपनी द्वारा 29 फरवरी को लॉन्च किया जाने वाला Vivo Z6 5G स्मार्टफोन ही है।

टेना लिस्टिंग की बात पहले करें तो यह इस स्मार्टफोन को 163.99 x 75.71 x 9.16एमएम डायमेंशन वाला बताया गया है तथा फोन को वज़न 201 ग्राम का है। डिवाईस को 1080 x 2080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.57 इंच की फुलएचडी+ टीएफटी डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। फोन में 2.4गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट दिए जाने की बात भी टेना लिस्टिंग में सामने आई है।


 यह फोन 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम पर लॉन्च किया जाएगा तथा चीनी बाजार में 64 जीबी मैमोरी, 128 जीबी स्टोरेज और 256 जीबी मैमोरी के तीन आप्शन्स में सेल के लिए उपलब्ध होगा। इस फोन को टेना पर एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 से लैस बताया गया है।

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/37QTuCE
via IFTTT