हनीफ खान, ब्यूरो चीफ, मिर्जापुर (यूपी), NIT:
मिर्जापुर जिले के विंडमफाल की विहंगम हसीन वादियों के आंगन में 01 जनवरी 2020 को पत्रकार प्रेस क्लब की ओर से मस्ती धमाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो देर शाम तक चलता रहा। कार्यक्रम में वाराणसी, भदोही, सोनभद्र, मिर्जापुर के सैकड़ों पत्रकारों ने गीत संगीत की धुनों पर खूब जमकर धमाल मचाया। उसके बाद संगठन के साथ पत्रकारिता जगत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दर्जनों पत्रकारों को प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक के कर कमलों से मां विंध्यवासिनी की प्रतिमा के साथ पुष्पगुच्छ व साल भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के बाद पत्रकारों ने बांटी, चावल, दाल, चोखा, चटनी के साथ चूरमा का भी खूब आनंद उठाया। विंडमफाल जलप्रपात के आंगन में झरने की अलौकिक दृश्य के साथ अद्भुत पहाड़ों का नजारा देखकर हर लोग आनंदित हो उठे थे।तमाम पत्रकारों ने फिल्मी गीतों की धुनो पर जमकर मस्ती धमाल किया।
मस्ती धमाल कार्यक्रम का आयोजन मिर्जापुर पत्रकार प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष डॉ साजिद अंसारी व उनकी पूरी टीम के नेतृत्व में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में पीपीसी के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक को मिर्जापुर जिलाध्यक्ष एवं पूर्वांचल संयोजक डॉ साजिद अंसारी ने गंगा जमुनी तहजीब का परचम लहराते हुए मां विंध्यवासिनी की प्रतिमा के साथ अंगवस्त्रम भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। उसके बाद पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक ने प्रदेश संयोजक विनय मौर्या, पूर्वांचल संयोजक डॉ साजिद अंसारी, वाराणसी मंडल उपाध्यक्ष पंकज भूषण मिश्रा, सोनभद्र जिलाध्यक्ष तारा शुक्ला, भदोही जिलाध्यक्ष राजेश मिश्रा, जौनपुर जिलाध्यक्ष कृपाशंकर यादव, मिर्जापुर जिला संयोजक अनुराग दुबे, मिर्जापुर जिला संरक्षक हरिकिशन अग्रहरि, मिर्जापुर जिला महासचिव रामलाल साहनी, भदोही जिला सचिव दीपक मिश्र, जौनपुर जिला प्रचार मंत्री गुलजार अली, तहसील अध्यक्ष केराकत कमलेश, जावेद अहमद, मिर्जापुर के जिला उपाध्यक्ष विकास अग्रहरि को मां विंध्यवासिनी को प्रतिमा व शाल देकर सम्मानित किया गया। विंडमफाल की हसीन वादियों के मुख्य कर्ताधर्ता के साथ पीपीसी संगठन को गति देने वालों में पीपीसी मिर्जापुर के जिला संयोजक अनुराग दुबे, जिला उपाध्यक्ष नीरज मौर्य, बृजेश गौड़, आबिद अली व आजाद अली रहे। पीपीसी के अगले कार्यक्रम में नीरज मौर्या, बृजेश गौड़ व आजाद अली को सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में श्रीराम शुक्ला, प्रशांत पांडे, विनय द्विवेदी, प्रमित कुमार सिंह, अश्वनी मिश्र, महेंद्र पांडे, कमलेश कुमार मौर्या, राहुल गुप्ता, सारिका दुबे, सुजीत कुमार, कोमल चौधरी, चंदन दुबे, इकबाल अहमद, टीसी विश्वकर्मा, जफर खान, शरद मिश्रा, जैकी पंडा सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे।
from New India Times https://ift.tt/2Qy0KMY

Social Plugin