कलेक्ट्रेट स्थित ‘बेटियां टी स्टाॅल’ पहुंचे डीएम, टी-स्टाॅल स्वामी की सातों बेटियों को वितरित किये स्वेटर व कम्बल

वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर-खीरी (यूपी), NIT:

नव वर्ष की पूर्वसंध्या पर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बेटियां टी स्टाल पर पहुंचकर टी-स्टाॅल के संचालक तथा उनकी सातों पुत्रियों को स्वेटर, कम्बल इत्यादि का वितरण कर परिवार का कुशल क्षेम जाना व बेटियों की पढ़ाई- लिखाई इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त कर पूरे परिवार को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। डीएम को अपने बीच पाकर टी-स्टाॅल के स्वामी व उनकी पत्नी तथा सभी पुत्रियां फूले नहीं समा रहे थे। उल्लेखनीय है कि नित दिनों की भांति कलेक्ट्रेट स्थिति अपने कार्यालय में जनसुनवाई कर रहे थे कि अचानक जिलाधिकारी उठे और पैदल चलते हुए कलेक्ट्रेट में स्थिति बेटियां टी स्टाॅल पर पहुंच गए। जहां टी-स्टाॅल स्वामी बाबू चैधरी, पत्नी आरती चैधरी, बेटी विशाखा, शीला, सुचित्रा, सुमित्रा, राधा, पायल, विघा से मुलाकात हुई।



from New India Times https://ift.tt/2FeJF5E