महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उन्हें आत्मरक्षा हेतु सशक्त बनाने के उद्देश्य से सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

पुलिस महानिदेशक राजस्थान की अनूठी पहल पर बुधवार 1 जनवरी 2020 को पुलिस लाइन धौलपुर के सभागार में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने उन्हें आत्मरक्षा हेतु सशक्त बनाने, अपने अधिकारों, कानूनों के बारे मे सजग करने एवं महिला अपराधों में कमी लाने के उद्देश्य से सात दिवसीय महिला आत्मरक्षा शिविर का शुभारंभ जिला कलक्टर श्री राकेश जयसवाल और पुलिस अधीक्षक श्री मृदुल कच्छावा द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर जिला कलक्टर श्री राकेश जयसवाल ने कहा कि महिलाओं व बालिकाओं को प्रशिक्षण के माध्यम से सशक्त बनाकर आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। महिलाओं व बालिकाओं को सशक्त बनाने की दिशा में राजस्थान पुलिस का ये सराहनीय प्रयास है। पुलिस अधीक्षक श्री मृदुल कच्छावा ने कहा कि श्रीमान महानिदेशक पुलिस राजस्थान ने प्रदेश की महिलाओं व बालिकाओं को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने के लिए इस कार्यक्रम की शुरुआत की है क्योंकि इस प्रकार के प्रशिक्षण के बाद महिलाओं व बालिकाओं में आत्मविश्वास में वृद्धि होती है और उन्हें समाज में अपने आप को स्थापित करने में मदद मिलती है। हमारे समाज में महिलाएं व बालिकाएं सशक्त होंगी तो हमारा समाज और अधिक तेजी से आगे बढ़ेगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 01.01.2020 से 07.01.2020 तक पुलिस लाइन धौलपुर में प्रतिदिन शाम 4:00 पीएम से 6:00 बजे तक लगाया जा रहा है जिसमें 13 वर्ष से अधिक की बालिकाओं व महिलाओं को प्रशिक्षित ट्रैनरों द्वारा आत्मरक्षा के गुर सिखाये जाएंगे जिसे आज ट्रैनरों द्वारा प्रदर्शन करके भी दिखाया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि आज शुभारंभ के पहले दिन बड़ी संख्या में महिलाएं व बालिकाएं उपस्थित रहीं। शुभारंभ के बाद जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला कंमाडो के गश्ती दल को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया एवं प्रशिक्षित ट्रैनरों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर वृत्ताधिकारी वृत्त धौलपुर श्री देवीसहाय, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष, प्रभारी मानव तस्करी यूनिट श्री रुप सिंह पुलिस निरीक्षक, एलओ मोहन सिंह व हवलदार मेजर अजब सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे। महिलाओं व बालिकाओं को सात का दिन का आत्मरक्षा का प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क होगा।



from New India Times https://ift.tt/36g3Qfu