राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:
दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री शांतिधाम अतिशय क्षेत्र बीना जी में वार्षिक मेले का शुभारंभ प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव के मुख्य आतिथ्य में ध्वजारोहण के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर पंचकल्याण गजरथ महोत्सव के पात्रों एवं सहयोगियों का सम्मान किया गया। रात्रि में आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में जबलपुर के कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई।
शांतिनाथ भगवान के अतिशय कारी क्षेत्र बीना जी में प्रतिवर्ष 3 दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें सागर जिला सहित विभिन्न स्थानों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु एकत्र होते हैं। प्रसिद्ध जैनाचार्य आचार्य
श्री विद्यासागर जी के आशिर्वाद एवं मुनि श्री विमलसागर, मुनि श्री अनंत सागर, मुनि श्री धर्मसागर, मुनि श्री अचल सागर एवं मुनि श्री भाव सागर के सानिध्य में आयोजित वार्षिक मेले का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के ग्रामोद्योग, कुटीर, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हर्ष यादव के मुख्य आतिथ्य में ध्वज फहराकर किया गया। इस अवसर पर विधानाचार्य कमलकुमार जैन के निर्देशन में विधि विधान से मेला शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर आयोजित धर्मसभा को संबोधित करते हुए
मुनि श्री विमल सागर ने कहा कि सभी को एकता के साथ कार्य करना चाहिए इससे कोई छोटा या बड़ा नहीं होता है। ठंड में आचार्यश्री ने संकेत दिया 100 किलोमीटर पैदल चलकर यहां आए, मौसम ठीक नहीं परंतु प्रभु की भक्ति में ही शक्ति होती है। कार्यक्रम में मुनि संघ के सानिध्य में मार्च 2019 में आयोजित पंचकल्याणक एवं गजरथ महा महोत्सव के पात्रों एवं आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करने वाले समस्त विभागीय अधिकारियों एवं सहयोगी जनों का स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। रात्रि में महावीरा म्यूजिकल ग्रुप जबलपुर के कलाकारों द्वारा एक शाम शांति प्रभु के नाम भव्य भजन संध्या कार्यक्रम में अपनी विशेष प्रस्तुति से उपस्थित समुदाय को भाव विभोर किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्टि अतिथि सुखदयाल डेवडि़या, क्षेत्र कमेटी बीना जी के अध्यक्ष अलकेश जैन, महामंत्री अजय जैन पारस, महेन्द्र सोधिया, नरेश सोधिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपेश जैन, विनीत जैन, गौरव पाड़े, चंदू पाड़े, सुधीर श्रीवास्तव, एसडीएम आर.पी. पटैल, तहसीलदार कुलदीप पारासर, सीईओ पूजा जैन, सौरभ नामदेव कृष्णकुमार यादव, अनंतराम रजक सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।
from New India Times https://ift.tt/39rIait

Social Plugin