संदीप शुक्ला, भोपाल (मप्र), NIT:

भोपाल एडीजी/डायरेक्टर जेएनपीए सागर श्री जी. जनार्दन द्वारा एडीजी/आईजी भोपाल जोन श्री आदर्श कटियार की मौजूदगी में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में दिये जाने वाले प्रशिक्षण व जिलों के थानों में सिखाई जाने वाली विभिन्न कार्यवाही के एनोलॉयसिस (विश्लेषण) व फ़ीडबैक के संबंध में भोपाल संभाग के उप निरीक्षक व उप पुलिस अधीक्षकों की आज रात्रि पुलिस कंट्रोल रूम में बैठक आयोजित की गई, जिसमें डीआईजी देहात डॉ. आशीष, एसपी साउथ श्री सम्पत उपाध्याय, एसपी PTC इंदौर श्री टीके विद्यार्थी, एएसपी भौरी श्रीमती रश्मि पांडे, एएसपी प्रोटोकॉल श्रीमती रश्मि मिश्रा एवं उप पुलिस अधीक्षक व उप निरीक्षक मौजूद रहे। पुलिस प्रशिक्षण सेंटरों में आरक्षक, उप निरीक्षक व उप पुलिस अधीक्षक को जो आधारभूत/बुनियादी प्रशिक्षण दिया जाता है, उसका TNA ट्रेनिंग नीड एनोलॉयसिस करने के लिए कि वह कितना व्यवहारिक व उपयोगी है, इसके लिए TNA का गठन किया गया था, जो कि इंदौर, उज्जैन, रीवा आदि संभागों मे विश्लेषण करते हुए 29 जनवरी 2020 को भोपाल सम्भाग के पिछले 5 बैच, जिनमें उप निरीक्षक 89वें 90 व 91वें बैच एवं उप पुलिस अधीक्षक 36वें 37 व 38वे बैच में आये उप निरीक्षक व उप पुलिस अधीक्षकों से प्रथक प्रथक चर्चा की गई एवं फीडबैक फॉर्म भरवाए गए व पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में सिखाए गए प्रशिक्षण व फील्ड के बीच आ रही परेशानी को समझा।
from New India Times https://ift.tt/2RWycO2
Social Plugin