मोहम्मद शमी और रोहित शर्मा के असाधारण खेल की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले को सुपर ओवर में जीतकर पहली बार न्यूजीलैंड की धरती पर टी-20 श्रृंखला भी जीत ली है.#IPL2020
इस तीसरे मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 179 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में एक समय में मुकाबले को आसानी से जीत रही मेजबान न्यूजीलैंड भी अंत में 6 विकेट पर 179 रन ही बना पायी. इसके बाद सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 17 रन बनाये. जवाब में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अंतिम 2 गेंदों पर 2 छक्के लगाकर भारत को रोमांचक जीत दिला दी.रोहित शर्मा को उनके इस असाधारण प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
मैच के बाद मोहम्मद शमी से उनके उस अंतिम ओवर के बारे में सवाल-जवाब किये गए. इसी पर उनसे पूछा गया की न्यूजीलैंड टीम को अंतिम ओवर में जब 9 रन चाहिए थे तो आप क्या सोच रहे थे. इस पर शमी ने कहा जब अंतिम ओवर में मात्र 9 रन बचाने हों तो टी-20 जैसे फॉर्मेट में ये काम काफी मुश्किल है और यॉर्कर सही न होने के कारण मेरी पहली ही गेंद पर छक्का चला गया.
शमी ने आगे कहा अब मैने सोच लिया था. मैच हाथ से निकला गया है अब मै शार्ट गेंद ही डालूंगा. उसी शार्ट गेंद पर मुझे केन विलियमसन का विकेट मिल गया. इसके बाद मैने स्कोरबोर्ड की तरफ देखा 3 गेंदों पर 2 रन चाहिए. मैने फिर सोचा जो होगा देखा जाएगा और अंत में टीम को फायदा हुआ.
शमी से जब अंतिम गेंद के बार में पूछा गया तो उन्होंने हँसते हुए जवाब दिया. उन्होंने कहा पहली गेंद यॉर्कर डालने पर मुझे छक्का पड़ा गया था. लेकिन मैने सोचा की अगर में अंतिम गेंद को भी शार्ट रखता हूँ और गेंद बल्ले से टच भी नहीं होती. फिर भी वे रन भाग लेंगे. ऐसे में मैने यॉर्कर की एक बार फिर सोची और इस बार वो एकदम ठिकाने पर गिरी.
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/3aVkwLO
via
IFTTT
Social Plugin