अतीश दीपंकर, ब्यूरो चीफ, पटना (बिहार), NIT:

बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार, सांसद सह लोकसभा में जदयू संसदीय दल के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, विधानपार्षद संजय सिंह, नलिनी रंजन सिंह जनसंवाद कार्यक्रम के तहत दिनभर पंडारक टाल क्षेत्र के कोंदी, डाभामा, दौलतपुर, बदलूचक, खुशहालचक, बसावचनचक सहित कई गांव का दौरा किया। दौरा के क्रम में ग्रामीणों से रुबरु हो उनकी समस्याओं और अपेक्षाओं को ध्यानपूर्वक सुन यथासंभव निष्पादन का भरोसा दिलाया साथ ही राजग कार्यकर्ताओं से मुखातिब हो उन्हें जनता के साथ जुड़े रहकर उनके सुख-दुख में कदमताल कर गांव के विकास में सक्रिय भूमिका अदा करते रहने को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम के दौरान सांसद ललन सिंह, मंत्री नीरज कुमार ने जमनीचक में अतिपिछड़ा समुदाय के व्यक्ति छोटू कुमार की हुई हत्या से शोकाकुल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। जहाँ उन्होंने परिवार को सांत्वना दी और वहीं से पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक और ग्रामीण एसपी से बात कर त्वरित सख्त से सख्त कार्रवाई करने और नियमों के तहत आरोपियों के हथियार की अनुज्ञप्ति रद्द किए जाने को कहा।
कार्यक्रम में बाढ़ जिला संगठन अध्यक्ष दिलीप पटेल, प्रद्युमन कुमार, अजीत कुमार, राणा उदय सिंह, श्रवण कुमार, निरंजन कुमार, मनीष कुमार, धर्मराज प्रसाद, सुरेश निषाद सहित सैकड़ों की संख्या में राजग नेता और कार्यकर्ता मौजूद थें।
from New India Times https://ift.tt/2vqhxL5
Social Plugin