नितिन गडकरी का सरकार पर तंज- कमी पैसों की नहीं सरकारी मानसिकता में है, हिम्मत नहीं है

नितिन गडकरी का सरकार पर तंज- कमी पैसों की नहीं सरकारी मानसिकता में है, हिम्मत नहीं है

अपने तेजतर्रार बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाले गडकरी ने इस बार सरकारी व्यवस्था और प्रशासनिक अधिकारियों को निशाने पर लिया है। गडकरी ने यह बयान महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया है। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

विश्वेश्वरैया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के हीरक जयंती समारोह के उद्घाटन कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने कहा, ‘मैं आपको सच बताता हूं, पैसे की कोई कमी नहीं है। जो कुछ कमी है वो सरकार में काम करने वाली जो मानसिकता है, जो निगेटिव एटिट्यूड है, उसमें है। निर्णय करने में जो हिम्मत चाहिए, वो नहीं है। मैं परसो एक उच्चस्तरीय फोरम में था। वो कह रहे थे हम यह शुरू करेंगे, वो शुरू करेंगे। मैंने उन्हें कहा आप क्यों शुरू करेंगे? आपकी अगर शुरू करने की ताकत होती तो आईएएस अधिकारी बन कर यहां नौकरी क्यों करते?’

बताया जा रहा है कि नितिन गडकरी का यह निशाना महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार पर था। हालांकि इससे पहले कई बार वे अपनी ही सरकार को भी जमकर निशाने पर ले चुके हैं।
(सोर्स : जनसत्ता)

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2TAMYMZ
via IFTTT